20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीस पोस्टर प्रतियोगिता मेव 98 बच्चों ने लिया भाग

प्रखंड मुख्यालय स्थित होली मिशन स्कूल में लायंस क्लब इंटरनेशनल के निर्देश पर बुधवार को लायंस क्लब आफ जमुई ने विश्व शांति के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया.

लक्ष्मीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित होली मिशन स्कूल में लायंस क्लब इंटरनेशनल के निर्देश पर बुधवार को लायंस क्लब आफ जमुई ने विश्व शांति के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें होली मिशन स्कूल के कुल 98 बच्चों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने विश्व शांति की स्थापना और उसकी अपील को लेकर अलग-अलग तरह के पोस्टर बनाये. प्रतियोगिता में वर्ग दशम की इशा कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि प्रिंस कुमार व सोनाली कुमारी क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. अव्वल रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. स्कूल के निदेशक एस पीटर को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर लायंस क्लब आफ जमुई के स्कील डेवलपमेंट चेयरपर्सन लायन अनुपम कुमार, नीरज कुमार सिंह, लायन बिपिन बरनवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष डा गुरुशरण लाल सहित कई लोग मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें