गिद्धौर. प्रखंड के कुमरडीह गांव में मंगलवार से अखंड सीताराम धुन सह महायज्ञ नियम निष्ठा के साथ भक्तिमय माहौल में आरंभ हो गया. बताते चलें कि 24 घंटे तक चलने वाले इस अखंड रामधुन सह महायज्ञ विद्वान पंडित अश्विनी मिश्रा के द्वारा कुमरडीह गांव के ग्रामीणों द्वारा समस्त पंचायत वासियों के जन कल्याण व समाज के उत्थान के लिये यहां इस आयोजन को करवाया जा रहा है. इस सीताराम महायज्ञ के प्रारंभ होते ही पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं कुमरडीह गांव में हो रहे इस रामधुन सह अष्टयाम में आचार्य के रूप में कार्तिक कांत मिश्रा भाग ले रहे हैं, कुमरडीह गांव में हो रहे इस अष्टयाम में कुमरडीह गेरूआडीह, सिमरीया सहित आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस अष्टयाम में यज्ञ पूजन के अवसर पर माता सीता व भगवान राम की पूजा अर्चना की, साथ ही अपने परिजनों की सुख शांति समृद्धि की कामना की. वहीं इस अखंड सीताराम धुन महायज्ञ से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है