21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नात और तकरीर मुकाबले में अरशद व मुनज्जम अव्वल

पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर महिसौड़ी मुहल्ला स्थित मदरसा अशरफिया मुख्तारूल उलूम में मदरसा के छात्रों के बीच जश्ने ईद मिलादुन नवी सह इनामी प्रतियोगिता का आयोजन मौलाना फारूक की देख-रेख किया गया.

जमुई. पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर महिसौड़ी मुहल्ला स्थित मदरसा अशरफिया मुख्तारूल उलूम में मदरसा के छात्रों के बीच जश्ने ईद मिलादुन नवी सह इनामी प्रतियोगिता का आयोजन मौलाना फारूक की देख-रेख किया गया. प्रतियोगिता में मदरसा के बच्चों ने भाग लिया. मदरसा के संचालक मौलाना फारूक अशरफी, मौलाना मुस्लिम अहमद, मौलाना रिजवान ने बताया कि मुहल्ला में मोहम्मद साहब के जन्म दिन की खुशी में जश्न ईद मिलादुन नवी सह प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मोहम्मद साहब के उपदेशों से सभी लोगों को अवगत कराया गया. साथ ही उनके आदर्श व विचारों पर अमल करने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर नात, तकरीर और किरत का मुकाबला मदरसे के बच्चों के बीच आयोजित किया गया. नात मुकाबला में पहले स्थान पर मो अरशद, दूसरे स्थान पर गुलाम रसूल और तीसरे स्थान पर मो. दिलनवाज रहे। जाकि तकरीर मुकाबला में पहले स्थान पर मो मुनज्जम, दूसरे स्थान पर मो अब्दुल वाहिद एवं तीसरे स्थान पर मो मोज्जम रहे एवं किरत में पहले स्थान पर मो मुनाज्जम, दूसरे स्थान पर मो मोज्जमिल एवं तीसरे स्थान पर मो तनवरी रहे. वहीं जज की भूमिका में मुफ्ती गुलाम जिलानी, मुफ्ती शाहिद, डा. सैयद मासूम रजा, हाफिज रहमतुल्लाह, मास्टर इरशाद खान मौजूद थे. इनामी मुकाबला में सफल बच्चों को मदरसा की ओर से पुरस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर मौलाना राशिद, मौलाना जफीर, मौलाना जयाउद्दीन सहित बड़ी संख्या में मदरसे के बच्चे और स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें