झाझा. आसनसोल डीआरएम चेतनानंद सिंह रविवार को झाझा पहुंचकर रेलवे परिचालन से संबंधित जानकारी स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी व यातायात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता से ली. 10:00 बजे के करीब विशेष सैलून से झाझा पहुंचे डीआरएम सिंह श्री सिंह प्लेटफार्म संख्या तीन पर उतरकर स्टेशन प्रबंधक रविकांत से आसनसोल डिवीजन से आने वाले ट्रेनों, मालगाड़ी के अलावा अन्य सवारी गाड़ी के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली. उन्होंने पूछा कि आखिर किस कारण से आसनसोल डिवीजन से आने वाली मालगाड़ी को या फिर आसनसोल की तरफ जाने वाली गाड़ी को झाझा में डिले की जाती है. उन्होंने यह भी पूछा कि जो भी गाड़ी हमारे डिवीजन से झाझा इन करती है तो उसे दानापुर डिवीजन के पहले ही रोक दी जाती है. जिसका विस्तृत जानकारी स्टेशन प्रबंधक श्री माथुरी ने देते हुए कहा कि रेलवे ट्रैक का अभाव व विनियमन की कमी के कारण इस तरह का कारण होता है. जानबूझकर ऐसा नहीं किया जा रहा है. साथ ही डीआरएम ने अधीनस्थ अधिकारियों से भी इस पर गहन-विचार विमर्श करते हुए इसका जानकारी ली. स्टेशन प्रबंधक श्री माथुरी ने बताया कि आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह रविवार को अपने विशेष सैलून से आसनसोल से दुधीजोर-झाझा तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. विंडो निरीक्षण करते हुए वह झाझा प्लेटफार्म पर उतरे व मालगाड़ियों के देरी से आने के कारण भी जाना. मौके पर जसीडीह यातायात निरीक्षक यूपी गुप्ता, वरीय डीईएन वंदना राज, आसनसोल मंडल आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज समेत कई उच्च अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है