26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलो बिहार, बदलो जमुई न्याय पदयात्रा होगी ऐतिहासिक: भाकपा माले

भाकपा माले की ओर से सोमवार को चकाई प्रखंड मुख्यालय में बदलो बिहार, बदलो जमुई न्याय पद यात्रा निकाली गयी.

जमुई. भाकपा माले की ओर से सोमवार को चकाई प्रखंड मुख्यालय में बदलो बिहार, बदलो जमुई न्याय पद यात्रा निकाली गयी. पद यात्रा चकाई प्रखंड कार्यालय से निकलकर प्रखंड मुख्यालय स्थिति बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर आगे की ओर चल दिया. इसमें भाग ले रहे माले जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने कहा कि यह यात्रा हक दो वादा निभाओ नहीं तो नीतीश सरकार गद्दी छोड़ो के सवाल को लेकर निकाली गयी है. हमारी मांग है कि संपूर्ण बिहार में गरीब भूमिहीनों के पांच-पांच डिसमिल आवास की जमीन देने, पक्का मकान देने, बिजली स्मार्ट मीटर को जबरदस्ती लगाना बंद करने, बरनार जलाशय का अविलंब निर्माण कराने, मानक के विपरीत हो रहे बालू खनन पर रोक लगाने, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर भवन का जीर्णोद्धार कर बेहतर स्वास्थ्य के लिए 24 घंटा चिकित्सक व नर्स उपलब्ध करने, बीड़ी मजदूरों के परिचय पत्र उपलब्ध करते हुए उनके न्यूनतम मजदूरी मिले. माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा एक तरफ नीतीश सरकार न्याय के साथ विकास की बात करते हैं और उनके मंत्री चकाई को चंडीगढ़ बनाने का हसीन सपना दिखाते हैं लेकिन पोझा पंचायत के पचकठिया के बच्चों को आज भी पेड़ के नीचे पढ़ाई करना पड़ रहा है. मनोज कुमार पांडये ने कहा कि बरनार जलाशय बीते चार दशक से अधूरा पड़ा हुआ है. किसानों की खेत पानी के अभाव में बंजर हो गया है. लेकिन यहां के नेता झूठी वाहवाही लेने में मशगूल है. पद यात्रा में भाकपा माले चकाई प्रखंड सचिव मनोज कुमार पांडेय, खेत मजदूर नेता बासुदेव राय, झाझा प्रखंड सचिव कंचन रजक, विद्यालय रसोई संघ के जिला सचिव मो हैदर, सुरेंद्र यादव, बासुदेव हांसदा सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें