14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी हाजिरी मामले में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जमुई में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित

Bihar Teacher News: बिहार के जमुई जिले में शिक्षा विभाग ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए नवीन प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव दास को निलंबित कर दिया है.

Bihar Teacher News: बिहार के जमुई जिले में शिक्षा विभाग ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए नवीन प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव दास को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई दिसंबर में हुए फर्जी हाजिरी मामले के बाद की गई है, जिसमें तीन शिक्षकों ने हाजिरी में धोखाधड़ी की थी.

फर्जी हाजिरी मामले की शुरुआत

यह मामला उस समय सामने आया जब स्कूल के तीन शिक्षकों ने फर्जी हाजिरी लगवाई थी. जब यह मामला शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया, तो विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू की और उक्त शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा.

निलंबन की कार्रवाई

जांच के बाद, विभागीय अधिकारियों ने पाया कि प्रधानाध्यापक राजीव दास ने अपनी जिम्मेदारी का पालन ठीक से नहीं किया और स्कूल में फर्जीवाड़े को बढ़ावा दिया. इसके बाद, DPO पारस कुमार द्वारा एक पत्र जारी करते हुए राजीव दास को निलंबित कर दिया गया. उनका निलंबन कार्य में लापरवाही, धोखाधड़ी और अनुशासनहीनता के आरोपों पर आधारित था.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

शिक्षकों में खलबली

इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में काम करने वाले अन्य शिक्षकों में एक भय का माहौल बन गया है. विभाग ने अब ई-शिक्षा कोष ऐप की निगरानी को और सख्त कर दिया है. फर्जी हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों के लिए यह चेतावनी है कि अब उनकी किसी भी तरह की गलत गतिविधि विभाग के संज्ञान में आ जाएगी.

ये भी पढ़े: 1 करोड़ रुपये के गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, मोतिहरी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

शिक्षा विभाग की सख्त निगरानी

अब शिक्षा विभाग की मुस्तैदी से निगरानी बढ़ाई जा रही है, और जिन शिक्षकों ने फर्जी तरीके से हाजिरी बनाई है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कदम शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें