जमुई. जमुई की धरती से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनायी जायेगी. प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी की जायजा लेने मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह बल्लोपुर पहुंचे. कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार इसी मैदान पर आगमन होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी देवघर उतरने के बाद सीधे जमुई के लिए प्रस्थान करेंगे और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर देश के 30 राज्यों से वर्चुअल संपर्क के साथ बिहार के 24 जिलों से टू वे कनेक्टीविटी (दोनों तरफ से संवाद ) करेंगे. साथ ही 65 सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार जमुई आगमन से जिलेवासियों में हर्ष व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है