चकाई. प्रखंड के पेटारपहरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बुलु कुमार ने लगातार चौथी बार पैक्स अध्यक्ष का चुनाव भारी मतों से जीता. उन्होंने अपने विरोधी दशरथ यादव को 560 मतों से हराकर चुनाव में जीत हासिल की. बुलु कुमार को 627 वोट मिले जबकि दशरथ यादव को मात्र 67 वोट प्राप्त हुए. वहीं बताया जाता है कि केवल चकाई ही नही बल्कि जिले के अन्य स्थानों पर हुए पैक्स चुनाव में ये सबसे बड़े अंतर से हुई जीत है. वहीं इस लगातार चौथी जीत पर बुलु कुमार एवं उनके समर्थकों ने गाजे बाजे के साथ जम कर जश्न मनाया. वहीं इस जीत पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, जिला पार्षद गोविंद चौधरी,मिथलेश राय, रोहित राय, मकून राय, गोपी साह, पेटार पहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर राणा, पंचा राय, दशरथ राय, सुखदेव सोरेन आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है