अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के मिर्जागंज पंचायत स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को पंचायत के मुखिया मथुरा मांझी की अध्यक्षता में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ अभिषेक भारती ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना, बिजली विभाग, आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य कई विभाग के द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों से आवेदन लिया गया. इस दौरान कई आवेदन का ऑन-द-स्पोर्ट निष्पादन किया गया. शेष बचे आवेदन को संबंधित विभाग को भेज दिया गया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा,पीएचसी प्रभारी डॉ नोमानी, विद्युत कनीय अभियंता शैलेश कुमार, कमलेश कुमार, अंचल डाटा ऑपरेटर शिव कुमार, बीरेंद्र हांसदा के साथ-साथ सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
कार्यक्रम में सुनी गयीं लोगों की समस्याएं
खैरा. प्रखंड क्षेत्र के मांगोबंदर आरटीपीएस भवन के समीप गुरुवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं और विभागों से जुड़ी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन दिये. ग्रामीणों को इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना, खाद आपूर्ति विभाग, मनरेगा, जीविका, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान कार्ड, राजस्व भूमि सुधार, सामाजिक सुरक्षा, स्वच्छता संबंधित मुद्दे, कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, बिजली विभाग और शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायतों का निष्पादन किया गया साथ ही उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा. अंचलाधिकारी विश्वजीत कुमार ने बताया कि भूमि संबंधित अधिकांश आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज कर लिया गया है और उनका समाधान शीघ्र ही किया जायेगा. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रेरणा कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, गोद भराई योजना और अन्नप्राशन जैसे कार्यक्रम हर महीने आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित किए जाते हैं. शिविर के दौरान महिला का गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस मौके पर स्थानीय पुरुष, महिलाएं, युवक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका मौजूद रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है