बरहट. जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया. प्राचार्य बिनोद कुमार ने कहा कि इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ-साथ छात्रों ने बाबा साहेब की चित्र पर पुष्प अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया. और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में प्रभात फेरी निकालकर संविधान के प्रति लोगों को जागरूक किया. इसके पश्चात छात्रों के बीच क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि बाबा साहेब ने भारतीय संविधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान तैयार किया. यह दुनिया के सभी संविधानों को परखने के बाद बनाया गया. मौके पर उप प्राचार्य राजकिशोर प्रसाद, शिक्षक एके सिंह, एमके देव, डीके रॉय, रीता झा, एपी सिन्हा सहित छात्र-छात्रा उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है