झाझा. लंबे समय से संगीन मामलों में फरार चल रहे नामजद आरोपितों के घर पुलिस ने रविवार को कुर्की- जब्ती की कार्रवाई की है. जानकारी देते हुए थानाध्याय संजय कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पोक्सो एक्ट मामले में नामजद सर्किल नंबर एक स्थित भीखा गांव निवासी धीरू यादव काफी दिनों से फरार है. इसे लेकर उसके घर पर कई बार सूचना दी गई. लेकिन न्यायालय में समर्पण नहीं किया गया. न्यायालय के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है. इसके अलावा दरियो गांव निवासी पंकज यादव व उसका भाई पवन यादव एक हत्याकांड मामले में नामजद है और काफी दिनों से फरार चल रहा है. दोनों नामजद को आत्म समर्पण को लेकर कई बार सूचना दी गई इसके बाद भी अब तक न्यायालय में समर्पण नहीं किया. न्यायालय के द्वारा जारी आदेश के आलोक में दोनों के घर की कुर्की, जब्ती किया गया है. इस कार्रवाई में मेरे अलावा पुलिस पदाधिकारी ज्योति प्रकाश, निधि कुमारी समेत कई पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है