23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News: साइबर अपराधी ने महिला के खाता से उड़ाये 2.90 लाख रुपये

एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवाकर महिला को बनाया ठगी का शिकार

जमुई. साइबर अपराधी नित्य नये हथकंडे अपनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जमुई में मिला है जहां साइबर अपराधियों ने एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवाकर एक महिला को ठगी का शिकार बनाया. महिला के खाते से दो लाख 90 हजार रुपये उड़ा लिये. जब पैसा काटने का मैसेज मोबाइल पर आया तब महिला बैंक पहुंची. वहां महिला को पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गयी.उसके एकाउंट से दो लाख 90 हजार रुपये निकल चुके हैं. उसके बाद पीड़िता सोमवार की शाम साइबर थाना पहुंची और लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल जिले की पनभरवा निवासी रामावतार मोदी की पुत्री सोनी कुमारी ने बताया कि मैं महिला कॉलेज के समीप एक किराये के मकान में रहकर ट्यूशन पढ़ाती हूं. मैंने अपने मोबाइल नंबर पर गलती से दो बार रिचार्ज कर लिया था. इसके बाद मेरे मोबाइल पर एक फोन आया और खुद को मोबाइल सर्विस सेंटर से बता कर दो बार रिचार्ज करने की बात कहकर पैसा लौटने की बात कही. एक रिचार्ज का पैसा लौटने के एवज में एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवाया और मेरे एकाउंट से सारा पैसा निकाल लिया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ज्ञात हो कि इन दिनों विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना कर साइबर अपराधी लोगों को ठग रहे हैं. ऐसे में सतर्क रहना बहुत जरूरी है. अपराधी अब आपके परिजनों की आवाज एआइ से बना कर आपसे पैसे की डिमांड करने लगे हैं. यदि ऐसी कोई भी कॉल आये, तो सतर्कता बरतें. पहले उस आवाज वाले सही व्यक्ति के नंबर पर फोन कर पूरी बात की जानकारी लें. इसके अलावा व्हाट्सएप चैट के जरिये भी अश्लील वीडियो बनाकर अपराधी लोगों को ठग रहे हैं. इसके लिए वे महिलाओं का भी सहारा लेते हैं. अनजाने में लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें