खैरा. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक शोभा वाटिका खैरा में गई. बैठक में उपस्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने कहा कि हम लोगों को गोदाम से जो खाद्यान्न मिलता है वह वजन से भी कम दिया जाता है. इसके साथ ही समय पर खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जाता है. 52 किलो व 51 किलो के नाप का जो चावल पर बोरा हम लोगों को दिया जाता है. उस बोरे में 48-49 किलो अनाज ही रहता है. जब हम सभी डीलर इसका विरोध करते हैं, तो तरह-तरह की धमकी दी जाती है. इससे खैरा प्रखंड के डीलरों की मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती है. मौके पर कहा कि डीलर को रोस्टर के अनुसार अनाज उपलब्ध कराया जाये. बैठक के उपरांत दर्जन भर से भी अधिक डीलरों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि हम लोगों को सही तरीके से अनाज नहीं दिया जाएगा तो हम सभी डीलर अगले महीने से अनाज का उठाव नहीं करेंगे. मौके पर अमरजीत सिंह, भोला यादव, कारू रविदास, महेंद्र रविदास, राजेंद्र यादव, सुबोध कुमार राम, नारायण रावत सहित कई डीलर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है