जमुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा ने सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष आगामी पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी शशांक बरनबाल ने बताया कि बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को 22 नवंबर तक मतदान दल व गश्ती दल को प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से देने के साथ-साथ मतदान दल को मतपेटी हस्तगत कराते उसे खोलने के बाबत जानकारी देने को कहा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान दल के कर्मियों का शाम 4:00 बजे अपराह्न तक रेंडमाइजेशन कर लेने का निर्देश दिया गया. 18 से 19 नवंबर तक अनिवार्य रूप से सभी मतदान दल को द्वितीय नियुक्ति पत्र व गश्ती दल का प्रथम नियुक्ति पत्र संबंधित पदाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया गया. वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को मतदान दल, गश्ती दल, दंडाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी को ससमय वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया इसके अलावा सभी प्रखंडों से वाहन की उपलब्धता, ईंधन आपूर्ति से संबंधित समन्वय सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से करने का निदेश दिया गया. मतपेटी एवं सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को प्रखंडों में भेजी गयी मतपेटी सुरक्षित भंडारण हो इसका सत्यापन अपने स्तर से करने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री और उसकी कुल लागत के साथ चेक लिस्ट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.जिला कल्याण पदाधिकारी के सहायतार्थ सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को लगाने हेतु निर्देशित किया गया. मतपत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी को चयनित प्रेस का अधिग्रहण करते हुए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति से संबंधित पत्र अविलंब निकालने के लिए निर्देश दिया गया तथा सभी प्रखंडों से समन्वय स्थापित करते हुए ससमय विधि मान्य अभ्यर्थियों की सूची एवं इनडेंट प्राप्त करने के लिए निर्देश दिया गया. शिकायत एवं अनुश्रवण कोषांग को निदेशित किया गया कि एक मोबाइल नंबर प्रकाशित किया जाये ताकि आम नागरिकों को पैक्स निर्वाचन से संबंधित सूचना प्राप्त हो सके. एक कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति अपने स्तर से करें जो प्राप्त शिकायतों को निर्धारित ग्रुप में भेज सके और उसका जवाब ससमय दे सके. सभी प्रखंड के बीडीओ द्वारा मतदान केंद्रों के अनुसार भेजे गए मतगणना टेबल को अपने स्तर से आकलन करने हेतु उप विकास आयुक्त जमुई को निर्देश दिया गया. पैक्स निर्वाचन 2024 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में सेक्टर पदाधिकारी व जोनल पदाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति करने हेतु विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है