जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने रविवार को जिले के खैरा प्रखंड के बेला गांव में 27 एकड़ में 500 करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. विदित हो कि इस कॉलेज का निर्माण राज्य सरकार के बीएमएसआइसीएल द्वारा कराया जा रहा है. मौके पर डीएम ने कहा कि अभी तक कालेज का कार्य 25 प्रतिशत तक हुआ है संभावित है कि अक्टूबर 2026 तक इसे पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होने कहा कि इस कालेज के बनजाने से जिलेवासियों को इलाज करवाने में सुविधा होगी. उन्होंने मौके पर मौजूद प्रोजेक्ट के अभियंता को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के साथ-साथ अन्य आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी, सिविल सर्जन डा नौशाद अहमद, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है