जमुई. जिले के खैरा प्रखंड स्थित बड़ीबाग पावर सब ग्रिड में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. इसके बाद अब इस इलाके के लोगों को बिजली से संबंधित कई परेशानी दूर हो जायेगी, इस ट्रांसफार्मर के लगने के बाद अब खपत से अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर से इलाके में बिजली की आपूर्ति की जाएगी. गौरतलब है कि बड़ीबाग पावर सब ग्रिड से खैरा-1, खैरा-2, बेला, झुंडों तथा गरही फीडर में बिजली की आपूर्ति की जाती है. अगर इन फीडर में बिजली के खपत की बात करें तो खैरा-1 फीडर में चार मेगावाट, खैरा-2 फीडर में एक मेगावाट, बेला फीडर में दो मेगावाट, झुंडों फीडर में डेढ़ मेगावाट और गरही फीडर में लगभग चार मेगावाट बिजली की खपत होती है. बड़ीबाग पावर सब ग्रिड में इससे पहले चार ट्रांसफार्मर के जरिए बिजली की आपूर्ति की जाती थी. जिसमें 5 एमवीए का तीन ट्रांसफार्मर और तीन एमवीए का एक ट्रांसफार्मर लगाया गया था तथा बड़ी बाग पावर सब ग्रिड की कुल क्षमता 18 एमवीए की थी. अब 3 एमवीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर वहां 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. इसके बाद अब बड़ीबाग पावर सब ग्रिड की क्षमता 18 से बढ़कर 25 एमवीए की हो गयी है. अब इस इलाके के लोगों को बिजली की अनियमित आपूर्ति का सामना नहीं करना पड़ेगा.
एक हफ्ते से चल रहा था ट्रांसफार्मर बदलने का काम
गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर को बदलने का काम किया जा रहा था. इस दौरान रोटेशन के आधार पर इलाकों में बिजली की सप्लाई की जा रही थी. शुक्रवार को ट्रांसफार्मर के इंस्टॉलेशन का काम समाप्त हो गया है. अब इसे चार्ज किया जाएगा तथा कनेक्शन इत्यादि की समस्याओं को दूर करने के बाद इसको चालू कर दिया जाएगा. संभावना है कि अगले दो से तीन दिन में इस ट्रांसफार्मर से बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.
कोट :
ट्रांसफार्मर को इंस्टॉल कर दिया गया है. दो से तीन दिनों में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.मिथिलेश कुमार, सहायक विद्युत अभियंता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है