सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत भलसुमिया गांव निवासी हाफिज इमरान की पत्नी तमन्ना खातून का शव सात अगस्त को हैदराबाद स्थित उसके कमरे से बरामद हुआ. कमरे में लगे पंखे से रस्सी के फंदे से लटके शव को हैदराबाद पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. पुलिस ने ही तमन्ना के पिता चरकापत्थर थाना क्षेत्र के गंडा गांव निवासी मो अली हुसैन अंसारी को घटना की सूचना दी, जिसके बाद जिला परिषद सदस्य के पति स्थानीय शिबगतुल्लाह के साथ वे हैदराबाद पहुंचे. वे किसी तरह कानूनी प्रक्रिया पूरी कर हवाई जहाज से अपनी बेटी का शव लेकर कोलकाता आये, जहां से एंबुलेंस से शनिवार को गंडा पहुंचे. तमन्ना के शव आते ही घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पूरे गांव में मातम छा गया. अली हुसैन की छोटी लाडली बेटी तमन्ना पढ़ाई में अव्वल थी. बड़े नाज से मां और पिता ने उसकी शादी 21 जून 2021 को भालसुमिया निवासी हाफिज इमरान से की थी. शादी के तीन वर्ष बाद तमन्ना के घर खुशियां आने वाली थी. वह तीन माह की गर्भवती थी. तमन्ना के मायके वालों की मानें या फिर सुसाइड नोट की मानें तो अपने पति के व्यवहार से तमन्ना खुश नहीं थी. हैदराबाद के एक मस्जिद में इमरान बतौर हाफिज काम करते थे और मस्जिद परिसर में ही उनका पारिवारिक निवास स्थान भी था. पहले तो सब ठीक था लेकिन तमन्ना के पिता कहते हैं कि छह माह से स्थिति तनावपूर्ण थी. उनकी बेटी की खुशियों का यूं जनाजा निकलेगा उन्होंने सोचा भी नहीं था. तमन्ना के शव को सुपुर्दे खाक करने के बाद उसके मायके में गहरा मातम और मायूसी है. हैदराबाद के जिस कमरे से तमन्ना का शव बरामद हुआ उसमें अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, लेकिन पुलिस को संदेह है लिहाजा तमन्ना के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतक तमन्ना के पिता मो अली हुसैन ने हैदराबाद पुलिस को शिकायती आवेदन देकर बेटी की हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि छह माह से उसके दामाद द्वारा तमन्ना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उनकी शिकायत पर हैदराबाद पुलिस जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है