बरहट. ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ाने को लेकर पंचायती राज विभाग बरहट प्रखंड के गादी कटौना गांव में प्रखंड का पहला सामुदायिक पुस्तकालय खोलेगा. इसको लेकर रूप रेखा तैयार हो गयी है. पंचायत के मुखिया कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दो गादी कटौना स्थित पुस्तकालय भवन में सामुदायिक पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया गया है. यह पुस्तकालय हाईटेक होगा. इसमें विद्यालय, विश्वविद्यालय, महापुरुषों से संबंधित व अन्य सभी तरह की पुस्तक उपलब्ध रहेगी और गांव के छात्र-छात्राएं अपने समय के अनुसार यहां पुस्तक का अध्ययन कर सकेंगे. बच्चों में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ाने के लिए दो लैपटॉप की भी व्यवस्था की जायेगी. पुस्तकालय में लगे लैपटॉप को वाई-फाई से कनेक्ट किया जायेगा. केंद्र सरकार की 15वीं वित्त आयोग से राशि खर्च कर बेंच डेस्क बनाया जायेगा और राज्य सरकार की षष्टम वित्त आयोग से लगभग 2.50 लाख रुपए की अधिक राशि खर्च कर पुस्तकों की खरीद की जायेगी. पुस्तकालय संचालन के लिए तत्काल पंचायत सचिव को नियुक्त किये जाने की योजना है. उन्होंने बताया कि पुस्तकालय खुल जाने से पंचायत के छात्रों व युवाओं के लिए यह काफी कारगर साबित होगा.
कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी
बीडीओ एसके पांडेय ने बताया की विभागीय निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायत में सामुदायिक पुस्तकालय खोलने की योजना है. इसका शुरुआत कटौना पंचायत से की जा रही है. अगले महीने तक पुस्तकालय का शुभारंभ कर दिया जायेगा. इस पुस्तकालय में सभी वर्ग के लोग किताबों का अध्ययन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है