22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैदिक मकर संक्रांति की शुरुआत पर हुआ हवन, किया भंडारा

आर्य समाज ने वैदिक मकर संक्रांति की शुरुआत पर वनवासी जिला कल्याण आश्रम कार्यालय में हवन व भंडारा का आयोजन जितेंद्र आर्य की अगुवाई में रविवार को किया गया.

झाझा. आर्य समाज ने वैदिक मकर संक्रांति की शुरुआत पर वनवासी जिला कल्याण आश्रम कार्यालय में हवन व भंडारा का आयोजन जितेंद्र आर्य की अगुवाई में रविवार को किया गया. उपस्थित सदस्यों ने कुंड बनाकर हवन किया. उसके बाद पूजा- अर्चना कर भंडारा का आयोजन किया. उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए जितेंद्र आर्य ने कहा कि आज के दिन से ही दिवस बड़ा होता है. आर्य समाज के लोग इसी समय विशेष पूजा, हवन करते हैं. कार्यक्रम में मौजूद डॉ भक्तिनाथ झा ,करण प्रसाद समेत अन्य लोगों ने कहा कि आर्य समाज लगातार हिंदूवादी आस्थाओं को बरकरार रखते हुए कार्य कर रहे हैं. इससे न सिर्फ लोगों की मानसिकता का विकास होता है, बल्कि आगे बढ़ने में भी सहायक होता है. उपस्थित सदस्यों ने एक-एक कर आर्य समाज द्वारा पढ़े गए मंत्र के साथ हवन किया और एक साथ बैठकर भोजन किया. मौके पर दर्जनों महिला- पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें