सरौन. चकाई प्रखंड अंतर्गत सहाना कॉलोनी में स्थित बाबा बैद्यनाथ हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 300 से अधिक महिला व पुरुष मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कुशल चिकित्सकों ने की. शिविर में हड्डी, नस, जोड़ों के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ चक्रवर्ती कुमार सिंह के द्वारा हड्डी,नस,जोड़ों का दर्द सहित अन्य हड्डी संबंधित बीमारियों का इलाज किया गया. इसके अलावा जेनरल फिजिशियन डॉ आरपी सिंह ने वायरल फीवर व अन्य स्वास्थ्य संबंधित परेशानी वाले मरीजों का इलाज किया. वहीं स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ जा सिंह ने स्त्री रोग का इलाज किया. शिविर में बीएमडी, बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन समेत अन्य प्रकार की जांच की गयी. कार्यक्रम के सफल संचालन में अस्पताल कर्मी चंद्रशेखर सिंह, चंदन कुमार, श्रवण कुमार, सोनु झा, सुहानी बेसरा ने अहम भूमिका निभायी. वहीं हड्डी की गुणवत्ता की जांच बीएमडी जांच विशेषज्ञ संतोष सिंह ने की.
सृष्टि ई-क्लिनिक में 115 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
सिमुलतला. लोहिया चौक स्थित सृष्टि ई-क्लिनिक में रविवार को मैडिफर्ट सियाराम वेलनेस हॉस्पिटल जसीडीह देवघर के द्वारा एक दिवसीय शिविर लगाकर 115 मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की गयी. उक्त शिविर में मेडीफोर्ट सियाराम वेलनेस अस्पताल के चिकित्सक डॉ बिजय व डॉ पिंकी कुमारी ने मरीजों को देखा. डॉ बिजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के असहाय व गरीब लोगों का बेहतर उपचार मिल सके. इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर लोगों का मुफ्त में इलाज कर जानकारी दी जा रही है. इस कार्यक्रम के तहत अगले माह भी उक्त क्लिनिक में मुफ्त में जांच, इलाज व दवा वितरण किया जाएगा. उक्त शिविर में सृष्टि ई क्लिनिक के चिकित्सक डॉ नवनीत कुमार, राहुल कुमार,अनिल कुमार इलाज के दौरान मौजूद थे. सृष्टि ई-क्लिनिक के संचालक रामजतन लाल ने बताया कि समय-समय पर गरीब व असहाय लोगों के लिए शिविर लगाकर मुफ्त में जांच-इलाज व दवा वितरण करने के कार्य करते रहते हैं. इलाज कराने आये मरीजों ने आयोजन को खूब सराहा व इलाज के दौरान काफी खुश दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है