23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषण युक्त आहार से ही मिल सकता है स्वस्थ जीवन: डीडीसी

स्वस्थ रहने को आहार के प्रति रहें जागरूक: डीडीसी

चकाई. प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीडीसी सुमित कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि रंजन, कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा, सीडीपीओ ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषक तत्वों को आहार के रूप में देना जरूरी है. पोषण युक्त आहार से ही स्वस्थ जीवन मिल सकता है. उन्होंने धात्री महिलाओं को पोषक आहार लेने की सलाह देते हुए स्वच्छता का भी विशेष ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना जरूरी है. डीडीसी ने पोषण मेला में लगाये गये स्टालों का भी निरीक्षण किया और वहां रखी गयी सामग्री की भी जानकारी ली. मोटे अनाज मडुवा की रोटी, कोदो की खीर को भी चखा और उसकी प्रशंसा की. इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया. पोषण मेला में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने केंद्र पर दिये जानेवाले पोषाहार मीनू की प्रदर्शनी लगायी थी. सेविकाओं ने सुंदर व आकर्षक रंगोली बना कर भी पोषण का संदेश दिया. इसके पूर्व आदिवासी युवतियों ने ने मानर और झाल की धुन पर परंपरागत गीत व नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका समेत काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें