लक्ष्मीपुर. अयोध्या स्थित राम मंदिर निर्माण के पहली वर्षगांठ पर लक्ष्मीपुर हिन्दू स्वाभिमान दल के की ओर से 22 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर मंगलवार को लक्ष्मीपुर दुर्गा मंदिर परिसर में हिंदू स्वाभिमान दल के सदस्यों ने बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता हिंदू स्वाभिमान दल के सदस्य विक्रम कुमार ने की. बैठक में शोभायात्रा को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर हिंदू स्वाभिमान दल के सदस्य छोटू कुमार, विशाल गोस्वामी, अनूप गोस्वामी, सुजल रजक, बिट्टू कुमार, जय प्रकाश, बिट्टू चौरसिया, सोनू कुमार, तथा बिट्टू ठाकुर के अलावे दर्जनों स्वाभिमान दल के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है