जमुई. जमुई -लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित मंझवे चेकपोस्ट के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में होमगार्ड का जवान घायल हो गया. घायल होमगार्ड जवान को सदर अस्पताल लाया गया. घायल होमगार्ड जवान मलयपुर निवासी सूरज कुमार चौधरी है. बताया जाता है कि सूरज की ड्यूटी पैक्स चुनाव में लगायी गयी थी. मंगलवार की सुबह बाइक से चुनाव ड्यूटी पर जा रहा था, इसी दौरान मंझवे चेकपोस्ट के समीप एक अज्ञात वाहन के चकमा देने के कारण बाइक असंतुलित हो सड़क किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और सूरज घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल होमगार्ड जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताया है. सड़क दुर्घटना में तीन घायल झाझा. थाना क्षेत्र के महापुर मोड़ के समीप मंगलवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में उसपर सवार तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों व परिजन के सहयोग से सभी घायल को इलाज के लिये शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां तीनों की हालत गंभीर है .घायल में एक महापुर गांव निवासी दशरथ यादव तथा अन्य दो घायल तुम्बापहाड़ गांव निवासी तनवीर अंसारी व उसके रिश्तेदार अनवर अंसारी के रूप में हुई है. घायल दशरथ यादव ने बताया कि अपने गांव महापुर से निकलकर चांय गांव जा रहा था. तभी उक्त मोड़ के समीप अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी. इस कारण हम तीनों घायल हो गए. चिकित्सक ने तीनों को खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है