24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन जाेड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुई वृद्धि

पटना से पुरी, हावड़ा व थावे के लिए चलायी जा रही ट्रेन

झाझा. रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना-पुरी, पटना-हावड़ा व पटना-थावे के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए इनके परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी-पटना स्पेशल वर्तमान में 25 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जा रही है तथा इसके परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब पटना से आगामी 01 अगस्त से 26 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी तरह गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल वर्तमान में 26 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जा रही है. इसके परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब पुरी से आगामी 02 अगस्त से 27 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02024 /02023 पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल वर्तमान में 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जा रही है तथा इसके परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब पटना व हावड़ा से आगामी 04 अगस्त से 29 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल वर्तमान में 31 जुलाई तक प्रतिदिन परिचालित की जा रही है तथा इसके परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आगामी 01 अगस्त से 30 सितंबर तक पटना व थावे से प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि संबंधित स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें