Strike by Janitors: न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संघ के पिंकू हरिजन ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से पूर्व बीते 30 जुलाई को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से सूचना दी गई थी. कार्यपालक पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में पिंकू हरिजन, विक्की मलिक, फंटूश मेहतर, मुन्ना मलिक, मुकेश मलिक, पकरी देवी, रेखा देवी, पुना देवी, लक्ष्मी देवी, पूनम देवी किरण देवी ने बताया कि कि नगर परिषद में 300 सफाई कर्मचारी अस्थाई रूप से 10 वर्षों से साफ-सफाई का कार्य कुशलता पूर्वक करते आ रहे हैं. लेकिन हम लोगों का दैनिक मजदूरी बहुत कम होने के कारण हम लोगों का उचित भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है. हम लोगों का दैनिक मजदूरी वर्तमान में 378 पर प्रतिदिन है जो न्यूनतम मजदूरी से बहुत कम है.
Strike by Janitors: 10 अगस्त से कर सकते है हड़ताल
दिनांक 1-4-2024 के श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा तय की गई मजदूरी आज तक हम लोगों को नहीं मिल रहा है जो श्रम संसाधन अधिनियम 1948 के विरुद्ध है. सभी कर्मचारियों ने यह निर्णय लिया कि अगले माह जुलाई से हम लोगों को प्रतिदिन 500 रुपये की दर से दैनिक मजदूरी दिया जाए एवं 1-4-2024 से कम दी गई दैनिक मजदूरी को जोड़ कर दिया जाये. साथ ही ड्रेस एवं सुरक्षा उपकरण भी दिया जाये अन्यथा हम लोग विवश होकर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.