27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

मारपीट में घायल युवक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों बुधवार को खैरा-जमुई मुख्य मार्ग जाम कर हंगामा किया.

जमुई. मारपीट में घायल युवक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों बुधवार को खैरा-जमुई मुख्य मार्ग जाम कर हंगामा किया. मृतक युवक की पहचान इंदपै गांव स्थित कवैया महादलित टोला निवासी युवक मिंटू मांझी के रूप में की गयी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया जा सका. परिजनों ने बताया कि बीते 10 अक्तूबर को नीमारंग निवासी विमल सिंह व मिंटू मांझी के बीच लड़ाई हुई थी. इसमें विमल ने मिंटू पर लोहे के राॅड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मिंटू का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने कहा कि मारपीट होने करने के बाद अनुसूचित जाति/जनजाति थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी गयी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अबतक प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की. वहीं एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा कि युवक की मौत की सूचना मिली है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि मामले में अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है तथा जल्द ही इसका उद्भेदन कर इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिजन किसी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ भी शिकायत करते हैं तो इस मामले में भी उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें