19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui news : जमुई के 295 स्कूलों का डाटा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नहीं किया अपलोड, कार्रवाई का निर्देश

Jamui news : जमुई में शत-प्रतिशत तो दूर अभी तक स्टूडेंट प्रोफाइल को अपलोड करना शुरू भी नहीं किया गया है.

Jamui news : 25 जून से जिले के सभी स्कूलों में शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति मोबाइल एप के जरिए बननी है. इसे लेकर स्कूलों में नामांकित बच्चों और वहां पदस्थापित शिक्षकों की जानकारी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करनी है. 15 जून तक कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी बच्चों की प्रोफाइल ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपलोड कर लेनी थी, लेकिन जमुई जिले में शत-प्रतिशत तो दूर अभी तक स्टूडेंट प्रोफाइल को अपलोड करना शुरू भी नहीं किया गया है. जिले के 295 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें अभी तक प्रोफाइल अपलोड शुरू भी नहीं हुआ है. अब उन स्कूल के प्रधान शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है. इतना ही नहीं सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ और बीईओ के खिलाफ “प्रपत्रक” का गठन करने का निर्देश भी दिया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इन सभी शिक्षकों के खिलाफ 24 जून तक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अपने कार्य के प्रति लापरवाही और विभागीय उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने को लेकर बिहार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद ने कार्रवाई का आदेश दिया है.

15 जून तक कर लेना था प्रोफाइल अपलोड

यह पूरा मामला ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल की डाटा इंट्री से जुड़ा हुआ है. इस मामले को राज्य शिक्षा परियोजना परिषद ने काफी गंभीरता से लिया है. राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने इसे लेकर पत्र लिखा है. दरअसल, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर फ्रेश इंट्री करने के लिए अप्रैल महीने से ही प्रक्रिया चलायी जा रही है. विभाग ने इसे हाई प्रायोरिटी मानते हुए 15 जून तक शत-प्रतिशत इंट्री पूरा करने का निर्देश सभी विद्यालयों को दिया था. पर, जिले के 295 स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने 18 जून तक डाटा इंट्री पूरा तो क्या शुरू भी नहीं किया है. इसे लेकर निदेशक ने डीईओ को निर्देश दिया है कि सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ और बीईओ के खिलाफ प्रपत्र क का गठन किया जाये तथा संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 24 जून तक शिक्षा विभाग व परिषद को सूचित करें.

अभी तक शिक्षकों का डाटा भी नहीं हो सका है अपलोड

एक तरफ जहां बिहार राज्य शिक्षा परिषद ने जमुई जिले के 295 विद्यालय प्रधानों के विरुद्ध ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्रों का प्रोफाइल डाटा अपलोड नहीं करने के कारण कार्रवाई का आदेश दिया है, वहीं अगर जमुई जिले की बात करें तो अभी तक छात्र तो दूर नियोजित शिक्षकों का डाटा भी पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है. गौरतलब है कि 25 जून से छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों का भी ऑनलाइन अटेंडेंस लिया जाना है. मोबाइल ऐप के जरिए उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. पर, अभी तक नियोजित शिक्षकों का प्रोफाइल डाटा अपलोड नहीं किया जा सका है. इसे लेकर डीईओ ने अब एक टीम बनायी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के ज्ञापांक 4293 के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों के एमडीएम बीआरपी सह डाटा इंट्री ऑपरेटर को शामिल कर एक टीम बनायी गयी है. शिक्षा पदाधिकारी ने इन सभी बीआरपी सह डाटा इंट्री ऑपरेटर को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचें तथा नियोजित शिक्षकों का डाटा इंट्री 24 जून से पहले पूरा कर लें. ऐसे में अब एक साथ जमुई जिले के 295 स्कूल के प्रधान शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है.

इन प्रखंडों में इतने स्कूलों का डाटा नहीं किया गया है अपलोड

जमुई प्रखंड-15, बरहट प्रखंड-08, सिकंदरा-01, अलीगंज-11, खैरा-12, चकाई-90, सोनो-76, गिद्धौर-02, झाझा-57, लक्ष्मीपुर-23.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें