Bihar News: बिहार में एक और महिला सिपाही ने खुदकुशी का प्रयास किया है. जमुई जिले के सोनो थाने में पदस्थापित रोहतास जिला के काराकाट निवासी एक महिला सिपाही श्वेता सुमन (26) ने बुधवार की सुबह खुदकुशी का प्रयास किया. थाना स्थित अपने कमरे में उक्त महिला सिपाही ने गले में दुपट्टा का फंदा डालकर पंखे से झूल गई. आनन फानन में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह की अगुवाई में अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया जहां प्रारंभिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज हेतु जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
थाना परिसर में बने कमरे में खुदकुशी का प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार, महिला सिपाही श्वेता सुमन ने सोनो थाना परिसर में अपने कमरे में ही खुदकुशी का प्रयास किया. जब महिला सिपाही आत्महत्या करने जा रही थी तो उसने अपनी एक महिला सिपाही दोस्त को वीडियो कॉल कर लिया. खुदकुशी को वो उसे लाइव दिखा रही थी. जिसके बाद उक्त महिला सिपाही की सहकर्मी ने फौरन सोनो थानाध्यक्ष को हालात की जानकारी दी. यह जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने फौरन एक्शन लिया.
दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर घुसी पुलिस
महिला सिपाही खुदकुशी कर रही है, यह जानते ही सोनो थाना के थानाध्यक्ष ने फौरन थाना के पदाधिकारी व अन्य कर्मियों को मौके पर भेजा. पुलिस की टीम ने महिला सिपाही के कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुस गए. महिला सिपाही श्वेता सुमन कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी करने जा रही थी. उसे समय रहते बचा लिया गया. महिला सिपाही को आनन-फानन में सदर अस्पताल जमुई लाया गया जहां वो अभी इलाजरत है और डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.
खुदकुशी करने का क्यों लिया फैसला…
मिली जानकारी के अनुसार, महिला सिपाही श्वेता शादीशुदा है और सात वर्षीय बेटे की मां है. आत्महत्या के प्रयास के कारण को लेकर अभी सही कारण सामने नहीं आया है परंतु बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण सिपाही ने ये कदम उठाया होगा. दरअसल बताया जा रहा है कि पति के साथ उसके रिश्ते मधुर नहीं हैं. तलाक की बात भी सामने आयी है. कयास लगाया जा रहा है कि संभवतः इसी सब विवाद से उपजे तनाव के बाद बुधवार सुबह 9 बजे के करीब उसने खुदकुशी की कोशिश की. आत्महत्या का प्रयास उसने तब किया जब उसके साथ रहने वाली अन्य दो महिला सिपाही ड्यूटी पर चली गयी थी और श्वेता कमरे में अकेली थी.