जमुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 नवंबर को जमुई में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी सरकारी कर्मियों की सभी तरह की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. इसे लेकर जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने आदेश जारी कर सभी छुट्टियों पर रोक लगा दी है. समाहरणालय कर्मी, संबंधित विभाग के कर्मी, सभी तकनीकी और गैर तकनीकी कर्मी को 9 नवंबर से 15 नवंबर तक सभी समाहरणालय, अनुमंडल और जिला स्तरीय कार्यालयों में पदस्थापित अधिकारियों और पर्यवेक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी है. निर्देश दिया गया है कि सभी तकनीकी और गैर-तकनीकी विभागों के पदाधिकारी मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही इस अवधि में किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा. अगर पहले से किसी अधिकारी ने छुट्टी ले रखी है, तो उनकी छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द मानी जाएगी और उन्हें अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होना होगा. अपरिहार्य परिस्थितियों में अवकाश या मुख्यालय छोड़ने की अनुमति केवल जिला पदाधिकारी से विशेष अनुमति प्राप्त करने के बाद ही संभव होगी. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी अधिकारी इस निर्देश का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है