जमुई. शहर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के सभागार में लायंस क्लब की बैठक लायन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित अतिथियों का स्वागत ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एवं लायंस क्लब के उपाध्यक्ष लायन डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि लायंस क्लब हमेशा से ही समाज के दबे कुचले एवं असहाय लोगों के लिए सहायता करते आया है. संस्था के द्वारा समाज के लोगों के लिए निरंतर स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण शिविर जैसे कई सामाजिक कार्य किये गये है. लायंस इंटरनेशनल जिला 322E के रीजन चेयरपर्सन श्रीकांत केसरी ने कहा कि क्लब के द्वारा जल्द ही एक ट्रस्ट का निर्माण किया जाएगा जो सभी लोगों के लिए वरदान साबित होगा. ट्रस्ट के सदस्यों का चयन कर लिया गया है और इस वर्ष मिशन 1.5 के तहत क्लब को और भी ज्यादा मजबूत बनने के उद्देश्य से दस नये सदस्य जोड़े जायेंगे. लायंस क्लब के सचिव लायन विजय कुमार सर्राफ ने कहा कि क्लब के द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षण के लिए हमेशा पौधरोपण का कार्यक्रम किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को पौधरोपण अवश्य करना चाहिए. पौधा लगाना और उसका संरक्षण करना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है. बैठक के उपरांत अतिथियों द्वारा स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया. मौके पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य लायन डॉ शंकर नाथ झा, उपाध्यक्ष लायन रविंद्र बरनवाल , कोषाध्यक्ष लायन भोला रजक, लायन उर्मिला बरनवाल, लायन सुजीत कुमार, लायन बिनोद कुमार, लायन साकेत कुमार, लायन धीरज कुमार, लायन डॉ अमर मोदी, लायन धनुषधारी वर्मा, लायन क्लब के अध्यक्ष नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष, नरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष शीर्षक कुमार, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ऋतु राज सिन्हा, कुसुम सिन्हा, शिक्षक अनिल कुमार, अश्वनी कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है