सुलतानगंज, जमुई. सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य मार्ग गनगनिया गांव के समीप एनएच-80 मुख्य सड़क पर सोमवार को निर्माणाधीन सड़क में लगे पानी टैंकर वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. इस घटना में युवक का सिर क्षत-विक्षत हो गया. मृत युवक अकबरनगर थाना क्षेत्र के मकंदनपुर रन्नुचक के राजीव कुमार का पुत्र अभिषेक कुमार (23) की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे. परिजनों ने बताया कि अभिषेक सोमवार को बहन के ससुर के श्राद्ध कर्म से लौट रहा था. बरियारपुर से लौटने के दौरान गनगनिया के समीप पानी के टैंकर से दुर्घटना हुई. घटना की जानकारी मिलते ही सुलतानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. घटना के बाद पानी टैंकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने वाहन जब्त कर थाना लायी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पत्नी का रो-रोकर है बुरा हाल
निर्माणाधीन सड़क पर पानी का छिड़काव करने के लिए टैंकर पानी भरकर प्लांट से आ रहा था. उसी दिशा से बाइक सवार भी आ रहा था. टैंकर के पीछे वाले भाग से बाइक चालक को ठोकर लग गयी. अनियंत्रित होकर वह टैंकर के पीछे के चक्का की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक दो भाइयों में बड़ा था. उसकी शादी 25 फरवरी को जमुई जिला की काजल कुमारी से हुई थी. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है