24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव- अंतिम दिन कई प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

प्रखंड क्षेत्र में पहले चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 84 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया.

अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र में पहले चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 84 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. इसे लेकर अलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक भारती ने बताया कि नामांकन के तीसरे अंतिम दिन विभिन्न पंचायतों में अध्यक्ष पद को लेकर 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें 2 महिला 10 पुरुष हैं. जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये 72 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया इसमें 28 महिला व 44 पुरुष थे. अंतिम तिथि होने के कारण लोगों में अफरा-तफरी भी था. दिननगर पंचायत से मो अफरोज, मो एहशान, रविंदर साव, कोदवरिया पंचायत से मकेश्वर यादव, वीरेंद्र साव, आढ़ा से नरेश पासवान, अबगिला से सुनीता देवी, अलीगंज से सुधीर महतो ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. कुल मिलाकर अध्यक्ष पद को लेकर 29 उम्मीदवार व कार्यकारिणी सदस्य पद को लेकर 162 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है.

पैक्स चुनाव: अध्यक्ष के 49 तो सदस्य के लिए 167 नामांकन

सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र में पहले चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न पदों के लिये कुल 80 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिये 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये 62 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि सिकंदरा नगर क्षेत्र से श्रवण कुमार यादव, सिझौड़ी पंचायत से घनश्याम पासवान, मनीष कुमार, अरुण कुमार यादव, गोखुला फतेहपुर पंचायत से जितेंद्र कुमार, सुनील सिंह, मंजोष पंचायत से श्याम नंदन सिंह, कुमार पंचायत से आनंद मोहन, उमाशंकर सिंह, सबलबीघा पंचायत से गोपाल राम, सुनील प्रसाद, तरुण कुमार, माधो कोड़ा मोरान, मथुरापुर पंचायत से रंजय कुमार, प्रदीप कुमार, बिछवे पंचायत से त्रिपुरारी यादव, राधेश्याम पासवान ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये 62 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. तीन दिनों तक चले नामांकन के दौरान कुल अध्यक्ष पद के लिए 49 एवं सदस्य पद के लिए 167 लोगों ने नामांकन कराया है. वहीं नामांकन को लेकर सुबह से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में गहमागहमी का माहौल देखा गया. बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के 14 में से 13 पैक्स में विभिन्न पदों के लिए 26 नवंबर को मतदान होगा. वहीं मतदान के बाद उसी दिन मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें