झाझा. थाना क्षेत्र के रंगाकला गांव की सड़क पर बाइक से अपने घर से आ रहे एक युवक के बाइक में एक ई -रिक्शा चालक द्वारा टक्कर मार दिया. जिससे बाइक से गिरकर युवक घायल हो गया. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल में हुआ. घायल युवक की पहचान रांगाकला गांव के रहने वाले भीम यादव के रूप में हुई है. घायल ने बताया कि बाइक लेकर अपने घर से निकलकर मुख्य मार्ग पर आया तो सामने से आ रहे ई .रिक्शा चालक अपना वाहन अनियंत्रित करते हुए मेरे बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. चिकित्सक ने घायल को खतरे से बाहर बताया. ई -रिक्शा के धक्के से वृद्ध घायल झाझा. थानाक्षेत्र के धमना-जिनहारा मुख्य सड़क के धमना मोड़ के समीप बाइक में ई-रिक्शा द्वारा टक्कर मार देने से बाइक पर बैठा बुजुर्ग घायल हो गया. जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सक ने घायल बुजुर्ग का इलाज किया. घटना की जानकारी घायल के घर वालों को मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचा. घायल की पहचान लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के दिग्गी -मोहनपुर गांव निवासी दरोगी यादव के रूप में हुई है. घायल के परिजनों ने बताया कि बाइक में सामने से ई -रिक्शा चालके ने आकर टक्कर मार दिया .जिससे बाइक पर बैठे दरोगी यादव बाइक से गिरकर घायल हो गया. घायल बुजुर्ग झाझा से जरूरी कार्य कर अपने घर लौट रहा था.चिकित्सक ने घायल को खतरे से बाहर बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है