झाझा. नागी जलाशय परियोजना से निकलने वाले मुख्य नहर का अब पक्कीकरण होगा. इससे न सिर्फ किसानों को अधिक जल मिलेगा, बल्कि जल की बचत भी होगी. इसे लेकर जल संसाधन विभाग सिंचाई सृजन अभियंता जल संसाधन विभाग भागलपुर के ई चारुचंद्र मिश्रा ने जल संसाधन विभाग को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि नागी जलाशय योजना के दायां निम्नस्तरीय मुख्य नहर से शाखा नहर का कंक्रीट लाइनिंग कार्य का प्राक्कलन समर्पित कर दिया गया है. इसके लिए विभाग को पहले भी लिखा जा चुका है. उन्होंने कहा कि अब इसका निर्माण करवाना सख्त जरूरत है .इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नहर के पक्कीकरण कार्य के बाबत पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने कहा कि हमने इसे विधानसभा में उठाया था. इसके लिए सरकार से मंजूरी भी मिल गई है. विधायक श्री रावत ने बताया कि 27 करोड़ की लागत से 12 किलोमीटर नहर का पक्कीकरण होगा. उसकी सारी प्रक्रिया शुरू हो रही है. जल्द ही इसकी निविदा निकाली जाएगी और कार्य भी शुरू होगा. विधायक ने बताया कि यह किसानों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है. इससे न सिर्फ अधिक- से-अधिक खेतों को पानी मिलेगा, बल्कि नागी से 12 किलोमीटर तक के खेतों को यह सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है