19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन बिक्री के पैसे के विवाद में नारो यादव की हुई हत्या

पत्नी, पुत्र व बहू ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, तीनों आरोपित गिरफ्तार

झाझा. बटिया थाना क्षेत्र के नैयाडीह ग्राम निवासी नारो यादव की हत्या जमीन बिक्री के पैसे के विवाद को लेकर हुई. पत्नी सीता देवी, पुत्र सकलदेव यादव व बहू पानो कुमारी ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की. पुलिस ने तीनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ डैम के समीप से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त खून से लथपथ कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने घर से बरामद किया है. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बटिया पुलिस को सूचना मिली कि उक्त गांव के नारो यादव की हत्या कर शव को घर में छुपा दिया गया है. घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को मिलते ही मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. इसमें झाझा पुलिस अंचल निरीक्षक संतोष कुमार सिन्हा, सोनो थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ,बटिया थानाध्यक्ष नीतू कुमारी व जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया. लगातार अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त मृतक के पुत्र, पत्नी व बहू को बटिया थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ डैम के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी ने बताया कि सभी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी गिरफ्तार तीनों आरोपित की निशानदेही पर घर से बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल का एफएसएल की टीम ने भी जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि घटना के 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. छापेमारी टीम में झाझा डीएसपी राजेश कुमार, झाझा अंचल निरीक्षक संतोष कुमार सिन्हा, सोनो थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, सोनो अंचलाधिकारी सुमित कुमार, बटिया थानाध्यक्ष नीतू कुमारी के अलावा कई पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें