जमुई. आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर मंगलवार को सभी बैंक शाखा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली नालसा के आदेशानुसार आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है. बैठक में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी बैंक पदाधिकारी को एनपीए हो चुके खातों को चिन्हित करने, लोन डिफाल्टर को नोटिस भेजने व लोक अदालत को लेकर प्रचार-प्रसार करवाने, शाखा में हेल्प डेस्क बनाने, लोन डिफॉल्टर्स को समय पर नोटिस थाना के माध्यम से भेजवाने, सर्टिफिकेट केस की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. उन्होंने बताया कि बैठक के सभी बैंक पदाधिकारी को लोन मामले के निष्पादन में लचीला रुख अपनाते हुए लोगों को ज्यादा-से-ज्यादा राहत देने को कहा गया ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत का मकसद सफल हो सके. बैंक पदाधिकारी को कार्य प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर कार्यालय भेजने को भी कहा गया. बैठक में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है