20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि पद्धति को सरल करने के लिए नेचर विलेज टीम ने किसानों से किया संवाद

जिले के कृषि वर्ग को सशक्त और सुदृढ़ करने के लिए सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाएं कार्य कर रही हैं.

जमुई. जिले के कृषि वर्ग को सशक्त और सुदृढ़ करने के लिए सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाएं कार्य कर रही हैं. ऐसे में केन्द्र सरकार के अभिन्न अंग वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) एवं नेचर विलेज मटिया की संयुक्त टीम ने जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया. इस क्रम में सदर प्रखंड के सतगामा, गरसंडा, सोनपे, नवकाडीह व बुकार, खैरा प्रखंड के बानपुर व केवाल फरियत्ता, गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ में किसान व महिलाओं के बीच संवाद किया गया. कार्यक्रम में दर्जनों महिला किसान बंधु शामिल हुए. कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे किसान मित्र राम बाबू सिंह, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, नेचर विलेज कर्मी विकास रंजन एवं दुर्गा कुमारी आदि ने महिला किसानों के बीच उन्नत कृषि की समुचित जानकारी प्रदान की. किसानों को बताया गया कि रबी एवं खरीफ फसल के अधिक उत्पादन में कई तकनीक का सृजन हुआ है जिसे अपनाकर किसान समृद्ध के राह पर अग्रसर हो सकते हैं. उन्होंने तेलहन, दलहन जैसे फसलों की खेती पर भी प्रकाश डाला. किसान मित्रों ने बताया कि परिषद् हमेशा से केन्द्र सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए किसान हित में कदम उठाती है. नेचर विलेज कर्मी विकास रंजन ने परिषद् के कार्यों की समीक्षा करते हुए नेचर विलेज के उद्देश्य इसके प्रयासों को लोगों के बीच प्रसारित किया. जिले के विभिन्न क्षेत्र का दौरा कर रहे टीम ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में उभर रहे संभावनाओं से किसानों व विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है, ताकि विभिन्न यातनाएं झेल रहे किसान आत्मनिर्भर होकर सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें