20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसारी में कैनाल की क्षतिग्रस्त दीवारों को शीघ्र दुरुस्त कराएं अधिकारी- विधायक

विधायक श्रेयसी सिंह ने शनिवार को खरसारी ब्रांच कैनाल के चैन संख्या शून्य चैन संख्या 463 तक का निरीक्षण किया.

जमुई. विधायक श्रेयसी सिंह ने शनिवार को खरसारी ब्रांच कैनाल के चैन संख्या शून्य चैन संख्या 463 तक का निरीक्षण किया. इसके साथ ही खरसारी ब्रांच कैनाल के अंतर्गत कुंदरी और नवीनगर गांव की ओर जाने वाली केनाल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी मेन कैनाल, सेवा पथ, पुराने स्ट्रक्चर, बसावट के अनुसार जरूरी पुलिया, कलवर्ट, पुराने और क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार सहित सिंचाई में अवरोधक के बाबत स्थानीय ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी ली और साथ रहे विभागीय अधिकारी को इसे दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया. विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि सिंचाई परियोजना जीर्ण-शीर्ण हो जाने से इसका नुकसान क्षेत्र के किसानों को हो रहा है. किसानों की समस्या के देखते हुए इसे जल्द-से-जल्द दुरुस्त करना आवश्यक है. इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता महेश सिन्हा, सहायक अभियंता मुकेश बासकुंड, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह, काकन पंचायत के मुखिया गंगा सिंह, संटू सिंह, स्थानीय किसान शिवदानी पासवान, अरुण सिंह, त्रिपुरारी कुमार, राजेश कुमार, श्याम साव, अरुण यादव, श्यामाकांत सिंह, बमबम सिंह, बबलू सिंह, अमोद साव, गुड्डू मलिक, सिकंदर मलिक, रौशन पांडेय, डोमन मंडल, सुरेंद्र चौधरी, रामचंद्र साव, श्याम साव, अजय तांती, रंजीत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें