18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा किलो गांजा व महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

धमना गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गिरफ्तारी

झाझा. थाना क्षेत्र की धमना गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आधा किलो गांजा व एक लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त गांव में एक व्यक्ति मादक पदार्थ यानि गांजा व शराब की खरीद बिक्री करता है. तभी पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार व पुलिस बल को छापेमारी के लिए भेजा. पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से मादक पदार्थ यानि गांजा व प्लास्टिक के बोतल में लगभग एक लीटर महुआ शराब मिला. इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान धमना गांव निवासी मूसो गोस्वामी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद गांजा-शराब व गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

दो पक्षों के बीच मारपीट, दो घायल

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के दिघोई गांव में रविवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्ष से एक-एक लोग घायल हो गये. परिजनों ने घायल श्याम सुंदर यादव के पुत्र लक्की भारती व उमेश कुमार यादव को सदर अस्पताल लाया. एक पक्ष से घायल उमेश कुमार यादव ने बताया कि गैर मजरूआ जमीन पर बथान बनाकर गाय-भैंस बांधता था. गांव का लक्की भारती जबरदस्ती उक्त बथान को तोड़-फोड़ कर हटा रहा था जिसका विरोध करने पर लक्की भारती अपने भाईयों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा, जिसमें मैं घायल हो गया. दूसरे पक्ष से घायल लक्की भारती ने बताया कि गरीब यादव खेत में काम करने के दौरान मेरी मां के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था. इसका विरोध करने पर गरीब यादव, सोनू यादव तथा उमेश यादव ने लोहे की खंती से मारपीट करने लगा, जिससे मैं घायल हो गया. दोनों पक्षों ने घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल घायल लक्की भारती की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें