PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी तीन दिन के अंदर तीसरी बार शुक्रवार को बिहार आ रहे हैं. जमुई में पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जहां जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री आ रहे हैं. पीएम मोदी जमुई के बल्लोपुर गांव आने वाले हैं. गांव में प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर व्यापक तैयारी भी कर ली गयी है. करीब दो घंटे तक प्रधानमंत्री यहां रहेंगे.
तीसरी बार बल्लोपुर आ रहे पीएम मोदी
पीएम मोदी तीसरी बार इस गांव आ रहे हैं. लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब वो इतने लंबे समय तक बल्लोपुर में रहेंगे.इससे पहले वर्ष 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने यहां पहुंचे थे. लेकिन यह पहली बार होगा जब इस तरीके के किसी भव्य कार्यक्रम में पीएम शामिल होंगे. इधर, प्रधानमंत्री का कारकेड गुरुवार को ही जमुई पहुंच गया था. बता दें कि सभा स्थल तक जाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ेगी.
ALSO READ: Bihar Weather: आज कई जिलों में छाया रहेगा कोहरा, बिहार में तेज हवा बढ़ाएगी ठंड, जानिए ताजा अपडेट
जमीन से लेकर आसमान तक बढ़ा पहरा
जनजातीय गौरव दिवस समारोह में पीएम मोदी के आगमन को लेकर उनका कारकेड गुरुवार को जमुई पहुंचा. कार्यक्रम स्थल पर मॉक ड्रिल किया गया. वायु सेना के चॉपर ने आसमान में एयर पेट्रोलिंग की और सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया गया. पीएम के आगमन को लेकर जमुई में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गयी है. प्रशासन की तरफ से अलग-अलग कई व्यवस्थाएं यहां की गयी हैं. लोगों को पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक जाना होगा.
पीएम के आगमन को लेकर ग्रामीणों में खुशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जमुई के बल्लोपुर गांव और आसपास के इलाके के लोग बेहद उत्साहित हैं. ग्रामीणों में उत्सव का माहौल है. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत तीसरी बार करने को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. लोगों ने कहा कि पीएम के आने की सूचना के बाद तैयारी शुरू हुई है. लगातार पुलिसबलों को तैनात किया गया है. लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री तीसरी बार हमारे गांव आ रहे हैं. पूरे गांव को सजाया गया है तथा लोग इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि पीएम लगातार तीसरी बार उनके गांव आयेंगे. गौरतलब है कि इस दौरान प्रधानमंत्री 2 घंटे से अधिक समय तक बल्लोपुर में रहेंगे.