प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के अंदर तीसरी बार बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी शुक्रवार को जमुई आएंगे जहां से बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के मौके पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कैंपेन को पीएम लॉंच करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जमुई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जमीन से लेकर आसमान तक पहरा कड़ा किया गया है. इधर, कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है. जमुई के तमाम होटल और विवाह भवन वगैरह पूरी तरह से भरे हुए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने होटलों में गुरुवार को सर्च ऑपरेशन चलाया है और होटल वगैरह में ठहरे लोगों का सत्यापन किया है.
जमुई के सारे होटल पूरी तरह पैक हुए…
पीएम मोदी के आगमन को लेकर जमुई के तमाम होटल पूरी तरह पैक हो गये हैं. जमुई जिला मुख्यालय स्थित सभी होटलों में लोग ठहरे हैं जो इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां के किसी भी होटल में गुरुवार को कोई कमरा खाली नहीं था. ज्यादातर होटल को जिला प्रशासन ने बुक कर लिया. जनजातीय कार्य मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय से आए डेलिगेट्स को इन कमरों में ठहराने के इंतजाम किए गए. वहीं अधिकारी और अन्य लोगों के लिए भी होटल के कमरे बुक किए गए. लोगों को ठहरने के लिए कहीं जगह नहीं मिल रही थी. जिले के मैरेज हॉल को भी बुक किया गया था.
ALSO READ: पीएम मोदी आज तीसरी बार जमुई के बल्लोपुर गांव आ रहे, जमीन से लेकर आसमान तक तैयार हुआ
होटल के कमरों को खंगाला गया
गुरुवार को जमुई के सभी होटलों व धर्मशाला वगैरह में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. होटल में ठहरे लोगों की जांच की और होटल के संचालकों से उन तमाम लोगों की आइडी मांगी गयी जो होटल में ठहरे हुए थे. सभी होटलों, धर्मशाला के कमरों की तलाशी ली गयी.उन कमरों में ठहरे लोगों से पूछताछ की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि कमरों को बारीकी से खंगाला गया. कहीं किसी तरह का संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिला.
तीसरी बार बल्लोपुर गांव आ रहे पीएम मोदी
पीएम मोदी शुक्रवार को जमुई के बल्लोपुर गांव आ रहे हैं. यह तीसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी इस गांव में आ रहे हैं. इससे पहले दो बार वो चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बल्लोपुर आए थे. लेकिन इसबार पीएम यहां करीब 2 घंटे तक ठहरेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह पहली बार ही है जब लंबे समय यानी दो घंटे तक प्रधानमंत्री यहां रहेंगे. इसे लेकर बल्लोपुर और आसपास के ग्रामीण काफी उत्साहित हैं.
आम लोगों को नए रास्ते से होकर जाना होगा…
कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए आम लोगों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ सकती है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है. वो अब हवाई मार्ग के बदले सड़क मार्ग से ही कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे. जिसे देखते हुए प्रशासन ने एक अलग रास्ता तैयार करवाया है जिससे होकर आम लोग कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे. करीब 1 किलोमीटर से अधिक की दूरी पैदल तय करनी पड़ेगी.