जमुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार से अपने चुनावी सभा की शुरुआत करने गुरुवार को जमुई आ रहे हैं. इस दौरान पीएम करीब 1 घंटे 20 मिनट तक जमुई में रहेंगे. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गयी है. परंतु एजेंसी रिपोर्ट की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:10 बजे देवघर एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के विशेष विमान से लैंड करेंगे. इसके बाद एयरफोर्स के ही हेलीकॉप्टर से वे जमुई आएंगे तथा 11:50 बजे खैर के बल्लोपुर स्थित हेलीपैड पर लैंड करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 11:55 बजे मंच पर पहुंचेंगे. 12 से 12:45 तक प्रधानमंत्री का अभिभाषण होगा. 12:55 बजे प्रधानमंत्री मंच से उतरेंगे और 1:00 बजे उनका हेलीकॉप्टर देवघर के लिए रवाना हो जायेगा. दोपहर बाद 1:40 बजे प्रधानमंत्री देवघर से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमुई आगमन को लेकर जिले के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. खैरा-सोनो राष्ट्रीय राजमार्ग 333 ए पर गुरुवार को पूरे दिन वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक रूट चार्ट भी जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि खैरा हाई स्कूल मोड़ के समीप खैरा-सोनो मार्ग को बैरिकेड लगा कर बंद कर दिया जाएगा. वाहनों के परिचालन को रोक दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ नरियाना पुल के समीप वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी जाएगी, केवल अधिकृत पास वाले वाहन ही इस मार्ग में प्रवेश कर सकेंगे. इसमें राजनेता व पदाधिकारी के वाहन शामिल हैं. वहीं देवघर पश्चिम बंगाल या झारखंड जाने वाले लोगों के लिए अलग रूट की व्यवस्था की गयी है. जो लोग इस मार्ग से यात्रा करने वाले थे अब उन्हें चौडीहा से महिसौड़ी होते हुए पहले जमुई आना होगा, फिर वहां से मलयपुर, गिद्धौर होते हुए झाझा के रास्ते चकाई जाना होगा. प्रधानमंत्री की सभा में भाग लेने पहुंचने वाले लोगों के वाहन की पार्किंग के लिए अलग व्यवस्था की गयी है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा बताया गया है कि जो गाड़ियां चौडीहा मोड से खैरा होते हुए सभा के लिए आ रही हैं. वे लोग अपनी गाड़ियों को खैरा ग्राउंड में लगाएंगे. वहीं उनके पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं जमुई की तरफ से सभा स्थल की ओर जाने वाली गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था सोनो मोड़ से 200 मीटर पीछे हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप की ठीक पीछे की जमीन में की गयी है, जो गाड़ियां सोनो की तरफ से सभा स्थल की ओर जाएंगी, उनके पार्किंग की व्यवस्था नरियाना पुल के पूर्व छोर पर पुल के नीचे बाएं तरफ रहेगी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बताया गया है कि कोई भी गाड़ी सोनो मोड़ से कार्यक्रम स्थल तक बिना अधिकृत अनुमति या बिना गाड़ी पास के नहीं जा सकेगी. इस रूट पर सुबह 8:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
एक घंटा 20 मिनट जमुई में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सभा को करेंगे संबोधित
12 से 12:45 तक प्रधानमंत्री करेंगे जनसभा को संबोधित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement