चंद्रमंडीह-चकाई. संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंचे तथा संविधान की आत्मा अर्थात प्रस्तावना का एक साथ पाठ कर इसकी रक्षा की शपथ ली. वहीं इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शैलेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, प्रमुख प्रतिनिधि अमीर दास, पृथ्वीराज हेंब्रम, पूर्व उप प्रमुख कांग्रेस दास, प्रकाश राज अंबेडकर, मुखिया मो अब्बास, साजन कुमार, जानकी दास प्रहलाद रावत, सामेल सोरेन सहित दर्जनों लोगों नें बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वहीं पूर्व उप प्रमुख कांग्रेस दास नें कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. संविधान को बनाने में डॉ भीमराव अंबेडकर की अहम भूमिका थी. इसमें मौलिक अधिकार और मौलिक दायित्व भी दिए गए हैं. हमें पूर्ण जिम्मेदारी, ईमानदारी और मेहनत से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है