24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ration Card: इस जिले में 31000 लोगों का राशन कार्ड रद्द, ऐसी गलती करने वालों के खिलाफ लिया जा रहा एक्शन

Ration Card News : गलत तरीके से राशन लेने वाले 31000 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लिया है. नए प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति के बाद ये कार्रवाई हुई है. आईए जानते हैं मामला क्या है...

Ration Card News : बिहार इन दिनों प्रशासनिक फेरबदल के दौर से गुजर रहा है. पिछले 72 घंटों में कई जिलों के एसपी और बड़े अधिकारियों का तबादला हो चुका है. नए अधिकारियों के आने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बिहार के जमुई जिले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए 31000 से अधिक अपात्र लोगों के राशन कार्ड रद्द कर दिया है. अब उन्हें सरकारी राशन नहीं मिलेगा. अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने गरीबों को मुफ्त अनाज देने के लिए ये कदम उठाया है. बता दें कि बिहार में अब तक 16 लाख से अधिक राशन कार्ड रद्द किए जा चुके हैं.

क्यों रद्द किया गया राशन कार्ड

जमुई के नए सब डिविजनल ऑफिसर (SDO) अभय कुमार तिवारी ने बताया कि सरकार गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं चला रही है. एसडीओ अभय ने बताया कि नियमों के मुताबिक गरीबों को 5 किलो मुफ्त अनाज देने के लिए राशन कार्ड ज़रूरी है. गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को सरकार राशनकार्ड के माध्यम से मुफ्त में 5 किलो अनाज देती है. उन्होंने ने बताया कि जमुई में लगभग 3 लाख लोगों के पास राशन कार्ड हैं.

जिले में पिछले कुछ महीनों से राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ाने का काम जारी है. इस काम में बहुत से लोग गरीबी रेखा से नीचे होने का सबूत नहीं दे रहे हैं, जिस वजह से उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया गया.

सरकार का क्या आदेश

सरकार के नए नियम के मुताबिक गाँव में रहने वाले जिन लोगों की सालाना आमदनी 2 लाख रुपये से और शहर में रहने वाले लोगों की सालाना आमदनी 3 लाख रुपये से अधिक है, उनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएं. इसके अलावा सरकारी नौकरी करने वाले, इनकम टैक्स भरने वाले, बिजनेस टैक्स भरने वाले और अमीर लोगों को भी राशन कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : बिहार में भूमि सर्वेक्षण के बीच विभाग के सचिव ने दिया बड़ा बयान, बोले-‘बहकावे में न आएं, पूरा कागज नहीं है तो…’

सड़क पर नहीं, कार्यालय में बैठा कर डीटीओ काट रहे चालान, वसूला जा रहा जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें