21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में भीषण सड़क हादसा, सेना के जवान और उसकी बेटी की मौत, तीन की हालत गंभीर

गिद्धौर जमुई मुख्य मार्ग पर बनझुलिया गांव के पास एक स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में आर्मी के एक जवान और उसकी बेटी की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी श्रावण मास की पहली सोमवारी पर खैरा स्थित बाबा गिद्धेश्वर नाथ मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे

Bihar News: जमुई जिले के गिद्धौर-जमुई मुख्यमार्ग पर बनझुलिया गांव के समीप सोमवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में वाहन पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्य और एक पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में घायल सेना के जवान और उसकी 18 माह की बेटी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

हादसे में ये हुए घायल

इस घटना में घायल लोगों की पहचान गिद्धौर के पतसंडा पंचायत अंतर्गत बनझुलिया गांव निवासी राजेश पांडेय की पत्नी बुलबुल देवी, पुत्रवधू अस्मिता कुमारी तथा एक अन्य पड़ोसी नीरज पंडित के रूप में हुई है. वहीं मृतकों में राजेश पांडेय की पोती अदिति और बेटा आर्मी जवान अजीत पांडेय शामिल हैं. ये सभी लोग खैरा स्थित बाबा गिद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रावण मास की पहली सोमवारी पर बाबा की पूजा अर्चना कर बनझुलिया गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

सामने से बाइक को आता देख खो दिया संतुलन

जानकारी के अनुसार, गिद्धेश्वर नाथ मंदिर से लौटते समय गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग पर चालक को अचानक एक बाइक सवार अपनी ओर आता दिखा और उसे बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सीधे मुख्य राजमार्ग के किनारे एक पेड़ से जा टकराई. इस दुर्घटना में वाहन सवार सभी लोग घायल हो गए.

घटना की सूचना जैसे ही बनझुलिया गांव के ग्रामीणों और परिजनों को मिली, घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों व ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना गिद्धौर थाना प्रभारी रीता कुमारी को दी. आनन-फानन में परिजनों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस की मौजूदगी में सभी घायलों को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजिमा निशात ने अजीत पांडेय को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी साजिश

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद गिद्धौर थाना प्रभारी रीता कुमारी अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस जवानों के साथ अस्पताल परिसर एवं घटना स्थल बनझुलिया बजरंगबली मंदिर पहुंच कर मामले से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है, वहीं गिद्धौर पुलिस ने मृतक अजीत पांडेय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें