Illicit English medicine: चकाई से सोनो की ओर जा रहे एक ऑटो से बटिया पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी दवा व लाखों रुपये नकद बरामद की है. ये सभी अंग्रेजी दवा और नकद राशि तीन-चार प्लास्टिक के बोरे में भरी हुई थी. दवा व राशि को जब्त करते हुए पुलिस ने उसे लेकर जा रहे तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. जिस ऑटो से दवा व राशि बरामद हुई उस ऑटो को जब्त करते हुए चालक को भी हिरासत में लिया गया है. दवा व राशि भरे बोरे को तीनों युवक झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर से लेकर सोनो की ओर आ रहे थे.
Illicit English medicine: ड्रग इंस्पेक्टर ने की जांच
पुलिस गिरिडीह जिला निवासी उक्त रिश्तेदार से भी पूछताछ कर रही है. बटिया थाना में सोनो अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष व झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार की उपस्थिति में बोरे में रखा नकदी भरा बक्सा खोला गया और राशि की गिनती की गयी. बक्सा से 23 लाख 67 हजार 497 रुपए बरामद हुए. वहीं दवा की कीमत भी हजारों में होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जमुई के ड्रग इंस्पेक्टर धनंजय कुमार बटिया थाना पहुंचकर दवा की जांच और उसके मूल्य के आकलन में जुट गये हैं, जबकि थाना पहुंची इनकम टैक्स की टीम नकद राशि के बाबत कार्रवाई में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बरामद दवा में कई दवा ऐसी भी है जो प्रतिबंध के कारण अब बाजार में नहीं बिकती है.
Illicit English medicine: ऑटो चालक और तीनों युवकों से पुलिस ने की पूछताछ
दरअसल पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली कि एक वाहन पर कई बोरे में बड़ी मात्रा में अवैध दवा और लाखों की राशि चकाई-सोनो के रास्ते सोनो की ओर लायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के आधार पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर फौरन बटिया में वाहनों की जांच की जाने लगी. बटिया थानाध्यक्ष नीतू कुमारी और उनकी टीम को जल्द ही वह ऑटो मिल गया जिसकी उन्हें तलाश थी. ऑटो पर रखे बोरा की तलाशी में अवैध दवा और रुपये भरा बक्सा मिलने पर जब्त करते हुए तीन युवकों व ऑटो चालक को पूछताछ के लिए बटिया थाना लाया गया. युवकों को जिस व्यक्ति ने बोरा दिया था, उसे भी बुलाकर पूछताछ की जा रही है. अवैध दवा कहां से आयी और कहां ले जायी जा रही थी, इसके अलावे 23 लाख से भी ऊपर की राशि कहां ले जायी जा रही थी और उसका उद्देश्य क्या था, इन सभी पहलू पर पुलिस छानबीन कर रही है.