20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग ने 10 बीईओ व 209 शिक्षकों का बंद किया वेतन

ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने को लेकर कार्रवाई

जमुई. शिक्षा विभाग में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा विभिन्न प्रखंड में पदस्थापित 209 शिक्षकों का वेतन बंद कर उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये हैं. शिक्षा विभाग के द्वारा यह कार्रवाई ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करने को लेकर की गयी है. इसे लेकर शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पत्रांक 2277 के माध्यम से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा इन सभी 209 शिक्षकों के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है. पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पत्रांक 77 दिनांक 11 जून 2024 के द्वारा राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को तकनीकी आधारित ई-शिक्षा कोष मोबाइल ऐप पर 25 जून से प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. पर इन प्रखंडों के 209 शिक्षक ऐसे हैं. जिनके द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करायी गयी है. ऐसे में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षकों को यह निर्देश दिया है कि ऐसे सभी शिक्षकों की उपस्थिति ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज करवाना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही इन सभी शिक्षकों के साथ-साथ सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का वेतन भी अगले आदेश के लिए स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने जिन शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया है उसमें अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के 12, चकाई प्रखंड के 68, बरहट प्रखंड के 07, जमुई प्रखंड के 21, झाझा प्रखंड के 36, खैरा प्रखंड के 22, लक्ष्मीपुर प्रखंड के 07, सिकंदरा प्रखंड के 11, सोनो प्रखंड के 25 शिक्षक शामिल हैं.

नामांकित विद्यार्थियों का आधार नंबर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर जल्द करें अपडेट

जमुई. जिले के विद्यालयों में नामांकित छात्राओं का आधार नंबर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर जल्द अपडेट करने को लेकर सभी विद्यालय प्रधानों को प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी ने आदेश पत्र जारी किया है. इसमें बताया गया कि इस शिक्षा कोष पोर्टल पर सभी नामांकित छात्राओं की विवरणी अपलोड की जा रही है. आधार की अनिवार्यता के आलोक में अल्पावधि के लिए शिथिल करते हुए सभी छात्राओं को विवरणी ई-शिक्षाकोष पर अपलोड किये जाने के निर्देश के आलोक में बिना आधार वाले छात्राओं की विवरणी आपके स्तर से पोर्टल पर अपलोड की जा रही है. पर बिना आधार वाले छात्र-छात्राओं को डीबीटी का लाभ देय नहीं है. इसलिये वैसे विद्यार्थी जिनकी बिना आधार नंबर के ई-शिक्षाकोष पोस्ट पोर्टल पर विवरणी अपलोड की गयी है उसका आधार कार्ड बनवाते हुए अविलंब पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें. साथ ही वैसे विद्यार्थी जिनका जन्म प्रमाण पत्र के अभाव में आधार कार्ड निर्माण सुधार नहीं हो सका है. उसकी सूची तैयार कर वांछित प्रपत्र में आंकड़ा अंकित कर अपने प्रखंड के बीडीओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. ताकि जन्म प्रमाण पत्र निर्गत होते हुए आधार कार्ड का निर्माण सुनिश्चित किया जा सके. भविष्य में यदि नामांकित विद्यार्थियों को आधार कार्ड के अभाव में डीबीटी का लाभ नहीं मिलता है तो संबंधित विद्यालय प्रधान को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की बाध्यता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें