22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष के सात व सदस्य पद पर 25 नामांकन

प्रखंड मुख्यालय गिद्धौर में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए संबंधित चार पंचायत पतसंडा, गंगरा, कोल्हुआ, मौरा आदि से सात प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय गिद्धौर में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए संबंधित चार पंचायत पतसंडा, गंगरा, कोल्हुआ, मौरा आदि से सात प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी समिति पद के लिए अनुसूचित जाति से 05 पिछड़ा वर्ग से 03 अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 06 सामान्य कोटि से 11 लोगों ने अपना नामांकन पत्र प्रखंड कार्यालय में दाखिल किया. इधर संबंधित पैक्स चुनाव को ले प्रत्याशियों में नामांकन को ले काफी सरगर्मी देखी जा रही है. नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में चार काउंटर बनाये गए हैं. प्रत्येक काउंटर पर दो दो पंचायत के अभ्यथियों का नामांकन लिया जा रहा है.काउंटर संख्या एक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी के अलावा 04 कर्मियों को प्रति नियुक्त किया गया है, इस काउंटर पर रतनपुर, एवं पतसंडा पैक्स का नामांकन होगा, वहीं काउंटर नंबर 02 पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवपूजन कुमार की देखरेख में मौरा व गंगरा पैक्स का नामांकन कराया जायेगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 22 एवं 23 नवंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जायेगी. अभ्यर्थी छब्बीस नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं वहीं प्रतीक चिन्ह का आवंटन उक्त तिथि को होगा आगामी 03 दिसंबर को मतदान एवं मतगणना भी 03 दिसंबर को सम्पन्न कराया जाएगा.

अंतिम दिन 30 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बरहट. प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को कुल 30 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें अध्यक्ष पद के लिए 11 तथा प्रबंध कार्य कारिणी सदस्य के लिए कुल 19 लोगों ने अपना पर्चा भरा. अध्यक्ष पद के लिए नूमर पंचायत से आनंदी यादव, सुरेंद्र पासवान, वरुण कुमार, रीतिका कुमारी, अशोक यादव, कृष्णदेव यादव तथा कटौना पंचायत से सहदेव यादव, बरियारपुर पंचायत से उपेंद्र कुमार निराला तथा कमलेश यादव व मलयपुर पंचायत से सनूप सिंह व आनंद कुमार सिंह ने अपना पर्चा भरा. वहीं प्रबंध कार्य कारिणी सदस्य में पिछड़ा वर्ग से 4, अति पिछड़ा वर्ग से 4, एससी एसटी वर्ग से 2 तथा सामान्य वर्ग से 9 कुल 19 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा. इस तरह अध्यक्ष पद के लिए कुल 22 तथा कार्य कारिणी सदस्य के लिए कुल 58 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जानकारी देते हुए चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ एसके पांडेय ने बताया कि अब संमीक्षा के बाद नाम वापसी तथा 3 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा.

संवीक्षा के बाद सभी नामांकन वैध पाये गये

सोनो. पैक्स चुनाव हेतु प्रखंड के दस पैक्स के लिए अध्यक्ष और सदस्य पद हेतु हुए नामांकन की संवीक्षा के बाद सभी नामांकन वैध पाए गए. 22 नवंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी (पैक्स) मो मोइनुद्दीन ने बताया कि स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध पाए गए. प्रखंड के दस पैक्स केशोफरका, गंदर, चुरहेत, ढोंढ़री, नैयाडीह, पैरा मटिहाना, बेलम्बा, लोहा, सारेबाद व सोनो में पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी समिति सदस्य के लिए आगामी 29 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए बीते 16 नवंबर से 18 नवंबर तक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा. दस पैक्सों के अध्यक्ष के लिए 9 महिला सहित 40 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा तो प्रबंध कारिणी समिति सदस्य के लिए 58 महिला सहित कुल 136 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. इसके बाद नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई. संवीक्षा के बाद सभी प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए. 22 नवंबर तक प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिया जा सकेगा तथा उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया जाएगा. इधर प्रत्याशियों द्वारा मतदाता को अपने पक्ष में करने की तैयारी शुरू हो गई है. चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रचार जोर पकड़ लेगा.

पैक्स चुनाव को लेकर 154 लोगों ने किया नामांकन

झाझा. बीते तीन दिनों से चल रहे प्रखंड में 11 पैक्स अध्यक्ष के चुनाव को लेकर नामांकन गुरुवार को समाप्त हो गया. इसमें 11 पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए 31 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, जबकि प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 123 लोगों ने अपना नामांकन प्रपत्र भरा. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी रवि जी ने बताया कि जामुखेरैया पंचायत के लिए अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 10, केशवपुर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 9, खुरंडा पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 8, कनोदी पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 1 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11, टेलवा बाजार अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 7, पैरगाहा पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 8, रजलाकला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 8, चांय पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 22, छापा पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 14, धमना पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 17, कानन पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 9 लोगों ने अपना नामांकन प्रपत्र भरा है. बीडीओ ने बताया कि अंतिम दिन रहने के कारण अत्यधिक भीड़ हो गयी .भीड़ को तीतर- बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें