17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2023 में बालू माफियाओं ने कर दी थी एसआइ की हत्या

एसआइ प्रभात रंजन के ऊपर चढ़ा दिया था बालू लदा ट्रैक्टर

जमुई. बालू कारोबार में संलिप्त माफिया जिले में लगातार पुलिस टीम को निशाना बनाते रहे है. और कई दुस्साहस वाली घटनाओं को अंजाम दिया है. इसी क्रम में 14 नवंबर 2023 को जमुई जिले के गरही थाने में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन की बालू माफियाओं ने हत्या कर दी थी. बालू माफिया ने गरही थाना क्षेत्र के झारखंड के सीमावर्ती इलाके चननवर में उनको अपना निशाना बनाया तथा उन पर बालू लदा ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब अवैध बालू कारोबार की सूचना के बाद अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन कार्रवाई करने पहुंचे थे. इस दौरान प्रभात रंजन की मौत हो गयी थी. इसके अलावे 2023 में ही जमुई सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में भी पुलिस टीम पर हमला किया गया था, जबकि खैरा थाना क्षेत्र के परसा में भी पुलिस टीम पर हमला हुआ था. वहीं दो साल पहले जमुई सदर थाना क्षेत्र के ही शिवसोना मोड़ के समीप तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी व तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला किया था और उन पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया था. इसके अलावे भी जिले में कई मर्तबा पुलिस की टीम पर हमले की घटना सामने आती रहती है.

जमुई में कब-कब पुलिस टीम पर हुआ है हमला

– 19 दिसंबर 2023 : हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अवैध अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस की टीम पर सदर थाना क्षेत्र के लठाने गांव में किया गया था हमला

– 28 नवंबर 2023 : अवैध बालू कारोबार की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची खैरा पुलिस पर परसा गांव में बालू माफिया ने किया था हमला

– 14 नवंबर 2023 : गढ़ी थाना के चननवर में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर किया था हमला, एक एसआई की हो गयी थी मौत

– 8 अक्तूबर 2023 : जमुई सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस की टीम पर हुआ था हमला, सदर थानाध्यक्ष हो गये थे घायल

– 22 अगस्त 2023 : सदर थाना क्षेत्र के मंझवे चेकपोस्ट पर बालू कारोबारियों ने हमला कर जबरन ट्रैक्टर निकालने का प्रयास किया था प्रयास, एक पदाधिकारी हो गये थे घायल

– 16 जुलाई 2023 : खैरा थाना क्षेत्र के ओझवाडीह गांव में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे गरही थानाध्यक्ष व उनकी टीम पर हुआ था हमला

– 8 मई 2023 : खैरा थाना क्षेत्र के हरियाडीह गांव में कार्रवाई करने पहुंची उत्पाद पुलिस पर ग्रामीणों ने किया था पथराव, बाद में बैकअप के रूप में आयी खैरा पुलिस की टीम पर भी कर दिया था हमला

– 14 अप्रैल 2023 : गरही थाना क्षेत्र के रजौन गांव में शराब कारोबारी को पकड़ने के दौरान तत्कालीन गरही थानाध्यक्ष पर हुआ था हमला, थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार हो गये थे जख्मी

– 08 मार्च 2023 : जमुई थाना चौक पर होली की ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी पर उपद्रवियों ने कर दिया था हमला, पुलिस पदाधिकारी के भी फाड़ दिये थे कपड़े

– 20 फरवरी 2023 : खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर घाट पर ग्रामीणों ने कार्रवाई करनी पहुंची पुलिस की टीम पर किया था हमला

– 22 दिसंबर 2022 : एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची सदर थाने की पुलिस पर संगथू गांव में किया गया था हमला

– 3 नवंबर 2022: सदर थाना क्षेत्र के मंझवे घाट के समीप बालू माफिया ने पुलिस टीम पर की थी फायरिंग, किया था हमला

– 4 नवंबर 2022 : सदर थाना क्षेत्र के छठु धनामा गांव में अवैध बालू कारोबार करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने कर दिया था पथराव, फायरिंग

– 13 मई 2022: विधि व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान बालू माफियाओं ने सदर थाना क्षेत्र के शिवसोना में पुलिस टीम पर किया था हमला, तत्कालीन एसडीएम और एसडीपीओ पर वाहन चढ़ाने का भी किया था प्रयास

– 9 मार्च 2021: बरहट थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हुआ था हमला

– 6 जून 2020: सदर थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में पुलिस अवर निरीक्षक बृजभूषण सिंह ने बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा, माफिया ने कर दिया गया था हमला

– 5 जून 2020 : सदर थाना क्षेत्र के मदन रोड के पास अवैध गिट्टी लदा ट्रक जब्त करने के बाद खनन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रक छुड़वाने का प्रयास, कई पदाधिकारी हो गये थे घायल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें