सोनो. बटिया थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव में एक बेटे ने पिता की लाठी व कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना बीते गुरुवार की बतायी जा रही है. मारपीट की घटना में बेटे के साथ उसकी मां के साथ होने की बात भी सामने आ रही है. मृतक की पहचान नैयाडीह निवासी नरेश यादव उर्फ नारो यादव (55) के रूप में हुई है. आरोपित हत्यारा पुत्र सकलदेव यादव उर्फ काना अपनी मां सीता देवी सहित घर से फरार हैं. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नरेश उर्फ नारो यादव दिमागी तौर पर मजबूत नहीं था, जिसका गलत फायदा आसपास के लोग उठाते हुए बहला फुसलाकर उससे जमीन लिखवा लेते थे. अपने बेटे व पत्नी से बिना पूछे जमीन बेच देने से उसकी पत्नी और बेटा उससे नाराज रहा करते थे. बीते दो माह में नरेश द्वारा 24 डिसमिल और 43 डिसमिल जमीन की बिक्री करने पर परिवार में झगड़ा और नाराजगी ज्यादा बढ़ गयी थी. पत्नी सीता देवी ने पति नरेश द्वारा बेचे गए जमीन को गलत करार देते हुए अंचल कार्यालय में बीते माह आवेदन भी दिया था. गुरुवार को नरेश और उसके पुत्र सकलदेव यादव के बीच झगड़ा ज्यादा बढ़ गया. सीता देवी भी बेटा का पक्ष लेते हुए पति से झगड़ा करने लगी. विवाद इतना बढ़ गया कि सकलदेव ने लाठी व कुल्हाड़ी से पिता नरेश यादव पर हमला कर दिया. इस घटना में नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में बेटा और मां दोनों मिलकर घायल नरेश को इलाज के लिए कहीं ले गए और देर रात घर वापस लौटे. लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि इलाज के लिए ले जाने के दौरान ही नरेश की मौत हो गयी थी. वापस आने पर गुरुवार की रात घर में नरेश के शव को रखकर घर बंद करके दोनों मां व बेटे फरार हो गये. सुबह लोगों को घर में ताला लगा देखा तो शंका हुई तब पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर नरेश के शव को कमरे से बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है